सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सूचना सम्प्रेषण में हिन्दी भाषा के अनुप्रयोग में आने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हमारे द्वारा “तूलिका” नामक परियोजना का विकास किया गया। “तूलिका” के निर्माण में मूल रूप से सूचना प्रौद्योगिकी के उन उपयोगकर्ताओं का ध्यान रखा गया, जो किसी न किसी तरह से सूचना प्रौद्योगिकी से तो जुडे ही हुए हैं, परन्तु साथ ही साथ हिन्दी भाषा लिपि के अनुप्रयोग से भी संबंध हैं। “तूलिका” सभी उपयोगकर्ताओं (जो चाहे हिन्दी लिपि टंकण में निपुण हों या जिन्होंने हिन्दी टंकण कार्य कभी किया ही नहीं हो) के हिन्दी भाषा लिपि संबंधी समस्याओं के निराकरण को लक्ष्य कर बनाया गया है।
इस तरह “तूलिका” में हमारे द्वारा निम्नानुसार टूल्स का समावेश किया गया है –
1 - ऑनलाईन हिन्दी वर्ड प्रोसेसर
2 - ऑनलाईन फॉन्ट्स कन्वर्टर्स
o कृति देव से मंगल या मंगल से कृति देव
o देवलिस से मंगल या मंगल से देवलिस
o चाणक्य से मंगल या मंगल से चाणक्य
o सुशा से मंगल या मंगल से सुशा
3 - वर्चुअल हिन्दी की-बोर्ड
4 - हिन्दी ट्रान्सलिट्रेशन टूल
5 - हिन्दी फान्ट्स डाउनलोड्स
6 - ऑनलाईन फान्ट्स टाईप कन्वर्टर टूल
o ट्र्यू टाईप - TrueType (.ttf)
o ऑपन टाईप - OpenType (.otf)
o पोस्ट स्क्रिप्ट टाईप - PostScript Type 1 (.pfb)
7 - हिन्दी ट्रान्सलेशन टूल आदि....

तूलिका का उद्येश्य

  • सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हिन्दी भाषा लिपि को अधिक से अधिक बढावा देने का प्रयास करना।
  • उन उपयोगकर्ताओं जिनको हिन्दी टंकण का ज्ञान न हो को भी अपनी बात को हिन्दी में प्रस्तुत करने हेतु विभिन्न टूल्स का निर्माण एवं उसका प्रचार प्रसार
  • उन उपयोगकर्ताओं जिनको हिन्दी टंकण का ज्ञान तो है परन्तु किसी विशिष्ट कार्य में किसी विशिष्ट फोन्ट या लैआउट के प्रयोग के कारण आने वाले समस्या को दूर करने हेतु फान्ट कन्वर्टर्स का निर्माण।
  • विभिन्न फॉन्ट्स का एक ही पोर्टल पर संकलन।
  • अंग्रेजी के मैटर को आसानी से ट्रांसलैट करने संबंधी टूल्स का निर्माण।
  • अंग्रेजी में टाईप किये गये मैटर का ट्रांसलिट्रेशन टूल का तैयार करना।
  • उपयोगकर्ताओं द्वारा विभिन्न फान्ट्स टाईप के कन्वर्शन में आने वाले समस्याओं को दूर करने हेतु फान्ट टाईप कन्वर्टर टूल्स का निर्माण।
  • उन उपयोगकर्ताओं जिनको हिन्दी या अंग्रेजी टंकण का भी ज्ञान न हो के लिए वर्चुअल हिन्दी की – बोर्ड का निर्माण करना।
  • अंत में सभी उपयोगकर्ताओं को ध्यान में रखते हुए एक ऐसे ऑनलाईन हिन्दी वर्ड प्रोसेसर का निर्माण करना जिसमें वर्ड प्रोसेसिंग की अन्य सुविधाओं के साथ साथ विभिन्न फोर्मैट्स में फाइल सेविंग की भी सुविधा हो।

उपयोगकर्ता

  • ऑफीसर्स
  • ऑफिस क्लर्क्स
  • हिन्दी ब्लोगर्स
  • डॉटा एन्ट्री ऑपरेटर्स
  • डेस्क टोप पब्लिशर्स
  • प्रिंटर्स
  • मीडिया प्रोवेशनल्स
  • स्टूडेन्ट्स
  • टीचर्स / प्रोफेसर्स
  • एवं हर वो कम्प्यूटर उपयोगकर्ता जो सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हिन्दी भाषा से किसी भी प्रकार से संबंध हो।