तूलिका
सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सूचना सम्प्रेषण में हिन्दी भाषा के अनुप्रयोग में आने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हमारे द्वारा “तूलिका” नामक परियोजना का विकास किया गया।
“तूलिका” के निर्माण में मूल रूप से सूचना प्रौद्योगिकी के उन उपयोगकर्ताओं का ध्यान रखा गया, जो किसी न किसी तरह से सूचना प्रौद्योगिकी से तो जुडे ही हुए हैं, परन्तु साथ ही साथ हिन्दी भाषा लिपि के अनुप्रयोग से भी संबंध हैं।
“तूलिका” सभी उपयोगकर्ताओं (जो चाहे हिन्दी लिपि टंकण में निपुण हों या जिन्होंने हिन्दी टंकण कार्य कभी किया ही नहीं हो) के हिन्दी भाषा लिपि संबंधी समस्याओं के निराकरण को लक्ष्य कर बनाया गया है। ...